दुबई, 25 जुलाई (आईएएनएस)। छोटे पर्दे की अभिनेत्री निगार खान ने अपने लंबे समय से प्रेमी रहे खय्याम शेख से दुबई में शादी कर ली। उन्होंने अपने प्रशंसकों को शादी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद किया।
‘वेलकम-बाजी मेहमान-नवाजी की’, ‘मैं ना भूलूंगी’ और ‘बिग बॉस’ जैसे शो में काम कर चुकीं निगार ने गुरुवार को शेख के साथ शादी की है।
निगार ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “आप सभी का हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।”
रपटों के मुताबिक, उनके पति पाकिस्तान के कारोबारी हैं, जो अबू धाबी में रहते हैं।
निगार की बहन गौहर खान ने ट्विटर पर शादी की कई तस्वीरें साझा की हैं।
गौहर ने निगार की मेंहदी पर नीले रंग का लहंगा पहना था, जबकि उन्होंने संगीत कार्यक्रम में गुलाबी और सुनहरे रंग का लहंगा पहना था।
हालांकि, गौहर अब वापस भारत आ गई हैं।