भोपाल, 26 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में बीते कुछ दिनों से जारी बारिश के कारण रविवार को मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे सामान्य से भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।
भोपाल, 26 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में बीते कुछ दिनों से जारी बारिश के कारण रविवार को मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे सामान्य से भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।
राज्य के अधिकांश हिस्सों में रविवार को भी बादल छाए हुए हैं, वहीं हवाएं मौसम को खुशगवार बनाए हुए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकाश हिस्सों में जोरदार बारिश हुई, इस बारिश से जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं तापमान में गिरावट आने से गर्मी और उमस से राहत मिली है।
बीते 24 घंटों में भोपाल में 71.7 मिली मीटर, इंदौर में 85.1 मिली मीटर, ग्वालियर में 19 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग का पूर्वानमान है कि आगामी 24 घंटों में इंदौर, उज्जैन, भोपाल व होशंगाबाद संभाग के अलावा गुना, नरसिंहपुर, सागर,सिवनी, जबलपुर, अशोकनगर आदि जिलों मे भारी बारिश हो सकती है।
रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 20.4 डिग्री, ग्वालियर का 24.5 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.2 डिगी सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 24.2 डिग्री, ग्वालियर का 32.1 डिग्री और जबलपुर का 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।