साइनोपेक के प्रवक्ता ल्यू दापेंग ने कहा कि ऐसी रपटें सही नहीं हैं।
ल्यू ने कहा कि साइनोपेक की वैश्विक खोज एवं उत्पादन इकाई तथा इसके पूर्ण स्वामित्व वाली साइनोपेक इंटरनेशनल पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन कॉरपोरेशन (एसआईपीसी) में कुल 700 कर्मचारी हैं, जिनमें 263 कर्मचारियों को कंपनी के नियमित नौकरी रोटेशन प्रणाली के तहत चीन के कार्यालयों में बुलाया जाएगा।
ल्यू ने कहा कि कर्मचारियों को बुलाने से कंपनी के मानव संसाधन, प्रबंधन की गुणवत्ता तथा संचालन क्षमता में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि एसआईपीसी के 80 फीसदी से अधिक कर्मचारी गैर चीनी हैं।