नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। विपक्षी दलों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार को भी बाधित हुई।
निचले सदन से अपने 25 सदस्यों को निलंबित किए जाने के लोकसभा अध्यक्ष के फैसले से नाराज विपक्षी सदस्यों ने सरकार पर ‘तानाशाही’ का आरोप लगाते हुए राज्यसभा में बुधवार को भी हंगामा किया।
इससे पहले मंगलवार को भी विपक्षी सदस्यों द्वारा नारेबाजी करने और उस पर ‘तानाशाही’ करने का आरोप लगाने के कारण राज्यसभा की कार्यवाही नहीं चल पाई थी।