पटना, 6 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के अनुसार, भाजपा नेता अविनाश कुमार सलीमपुर अहरा क्षेत्र स्थित अपने आवास के बाहर गुरुवार सुबह टहल रहे थे, जब मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और उन्हें उन्हें गोली मार दी। गोली लगने से भाजपा नेता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अविनाश भाजपा मंडल के महामंत्री थे।
हत्या की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने बताया कि हमलावरों के बारे में सुराग मिल गया है। उनके बारे में और जानकारियां जुटाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य) के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।