इस प्रतियोगिता में दुनियाभर के 20 कॉलेज जादूगर ‘गोल्डन ग्रेट वॉल’ खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस प्रतियोगिता के दौरान चीनी युवा जादूगर क्लब की स्थापना भी की जाएगी।
जिला सरकार के मुताबिक, इस तीन दिवसीय आयोजन के दौरान कई प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
पहले चीन बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय जादू कार्निवल का उद्घाटन वर्ष 2012 मे चांगपिंग में किया गया था, जिसमें 22 देशों और विभिन्न क्षेत्रों के 50 से अधिक जादूगरों ने हिस्सा लिया था।
जिला सरकार के उप प्रमुख लिउ शुहुआ के मुताबिक, जिले में जादू को बढ़ावा देने के लिए चांगपिंग के पास एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके जरिये घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जादू प्रेमियों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया जाएगा और युवा जादूगरों को प्रोत्साहित किया जाएगा।