मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता फरहान अख्तर कहते हैं कि वह अपनी फिल्मों के जरिए सिर्फ समाज का मनोरंजन ही नहीं करना चाहते, बल्कि उसे एक संदेश भी देना चाहते हैं।
फरहान ने कहा, “दर्शक जब फिल्म देखकर घर जाएं तो अपने साथ मनोरंजन, अच्छे संगीत और एक्शन के अलावा भी कुछ लेकर जाएं।”
उन्होंने कहा, “यह एक पार्टी में मिलने वाले रिट्र्न गिफ्ट की तरह जरूरी है, जो हम सभी को मिलना चाहिए। यकीनन हमारी जिम्मेदारी मनोरंजन के प्रति है, लेकिन कुछ सीमा तक विषयवस्तु के प्रति भी जिम्मेदारी है।”
फरहान के प्रोडक्शन (एक्सेल एंटरटेनमेंट) की नई फिल्म ‘बंगिस्तान’ भी आतंकवाद पर एक हास्यपूर्ण तंज कसते हुए अमन और सौहाद्र्र का संदेश देती है।
फरहान हालांकि कहते हैं कि सभी फिल्मों में सामाजिक संदेश डालना संभव नहीं है।
उन्होंने कहा, “आपको प्रत्येक फिल्म में सामाजिक संदेश देने का मौका नहीं मिलता, जैसा ‘डॉन’ श्रृंखला की फिल्मों में हुआ है।”