बेलेफेल्ड (जर्मनी), 10 अगस्त (आईएएनएस)। जर्मन फुटबाल क्लब हेर्था बर्लिन की टीम बस पर एक मोटरसाइकिल सवार ने गोली चलाई।
बीबीसी के मुताबिक जर्मन लीग क्लब की बस पर रविवार को हमला हुआ। हेर्था बर्लिन इन दिनों जर्मन कप मैच खेलने के लिए देश के उत्तर पश्चिम हिस्से में आई है।
गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
प्राथमिक जांच से पता चला है कि गोलीबारी की घटना के वक्त टीम की बस में सिर्फ चालक सवार था।
टीम की बस होटल से स्टेडियम जा रही थी। क्लब ने कहा है कि मोटरसाइकिल चालक ने पहले बस को ओवरटेक किया और फिर चालक की ओर निशाना साधकर गोली चलाई।
क्लब ने कुछ फोटो भी जारी किए हैं, जिनमें बस के विंडस्क्रीन पर गोली से होने वाला छेद दिखाया गया है।