दिल्ली-लोकसभा में कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड्गे के तीखे आरोपों का उत्तर सुषमा स्वराज ने दिया.उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए चिदंबरम,राजीव गाँधी और अर्जुन सिंह के किये कारनामों का खुलासा किया.
कांग्रेसी प्रधानमन्त्री के जवाब के लिए दबाव बना रहे थे लेकिन सुषमा ने कहा की मुझ पर आरोप है अतः मैं ही जवाब दूँगी.राहुल गांधी पर भी सुषमा ने जोरदार जवाबी हमला किया.
सुषमा ने कहा की उन्होंने मानवीय आधार पर एक कैंसर पीड़ित महिला की मदद की लेकिन महिला ने उनसे कैसे बात की,उनसे क्या सम्बन्ध थे यह बताने से बचती आयीं.