इस्लामाबाद, 13 अगस्त (आईएएनएस)। ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ एक दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को पाकिस्तान पहुंचे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
समाचार चैनल जियो न्यूज की एक रपट के मुताबिक, जरीफ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की और पाकिस्तान-ईरान द्विपक्षीय संबंधों तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
जरीफ इससे पहले इस साल अप्रैल में पाकिस्तान के दौरे पर आए थे और यमन संकट से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की थी। सूत्रों का कहना है कि दोनों पक्षों ने ईरान-पाकिस्तान के बीच गैस पाइपलाइन परियोजना से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की।
शरीफ ने कहा कि ईरान-पाकिस्तान गैस पाइपलाइन परियोजना के पूरा होने से पाकिस्तान को ऊर्जा की कमी पूरी करने में मदद मिलेगी।
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल इसके बाद दिन में इस्लामाबाद आने वाला है।
जरीफ अपने पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज से भी मुलाकात करेंगे।
विदेश कार्यालय के मुताबिक, जरीफ विएना में 14 जुलाई को ईरान तथा विश्व शक्तियों के बीच हुए परमाणु समझौते की संयुक्त व्यापक कार्य योजना से पाकिस्तानी पक्ष को अवगत कराएंगे।