नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि कांग्रेस बाधाएं पैदा करने वाली राजनीति पर अमल कर रही है। पार्टी ने इसकी वजह भी बताई है। कहा कि मोदी सरकार ‘इतना अच्छा काम’ कर रही है कि कांग्रेस घबरा उठी है।
नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि कांग्रेस बाधाएं पैदा करने वाली राजनीति पर अमल कर रही है। पार्टी ने इसकी वजह भी बताई है। कहा कि मोदी सरकार ‘इतना अच्छा काम’ कर रही है कि कांग्रेस घबरा उठी है।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “पिछला बजट सत्र बहुत सफल रहा था। कई महत्वपूर्ण विधेयक पास हुए थे। तभी राहुल गांधी ने सोचा कि विधेयक पारित हो रहे हैं और सरकार पहले से अच्छा काम कर रही है। तो, इसलिए अब मुद्दे उठाओ और सदन को न चलने दो।”
प्रसाद ने लोकसभा अध्यक्ष के घर के बाहर कांग्रेस के प्रदर्शन की आलोचना की। उन्होंने कहा, ” इसके पहले के लोकसभा अध्यक्षों से हमारा रुख भी अलग होता था, लेकिन हमने तो कभी ऐसा नहीं किया।” उन्होंने सोनिया गांधी से इस पर उनकी राय पूछी और कहा कि बतौर एक महिला वह खुद जानती होंगी कि अर्ध नग्न प्रदर्शनकारियों का होना कितना गलत है।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को लोकतंत्र पर कांग्रेस से सबक सीखने की जरूरत नहीं है। उन्होंने सोनिया गांधी के अध्यक्ष के आसन के सामने प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि किसी पार्टी के मुखिया ने ऐसा पहले कभी नहीं किया।
प्रसाद ने कहा, “कांग्रेस का रवैया आलोकतांत्रिक है।” साथ ही कहा कि सरकार अपना अच्छा काम जारी रखेगी।