धर्मशाला, 15 अगस्त (आईएएनएस)। तिब्बत की निर्वासित सरकार ने शनिवार को भारत के 69वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया और सरकार एवं नागरिकों को समर्थन देने के लिए धन्यवाद कहा।
धर्मशाला, 15 अगस्त (आईएएनएस)। तिब्बत की निर्वासित सरकार ने शनिवार को भारत के 69वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया और सरकार एवं नागरिकों को समर्थन देने के लिए धन्यवाद कहा।
तिब्बती जनता के निर्वाचित प्रमुख लोबसांग सांगे ने यहां कशाग सचिवालय में भारतीय राष्ट्र ध्वज फहराया।
सांगे ने झंडोत्तोलन समारोह में पारंपरिक तिब्बती पोशाक पहनी। उन्होंने एक बयान में कहा, “हमारे भारतीय भाइयों और बहनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”
उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, “तिब्बती प्रशासन की ओर से मैं भारत और भारत के लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं।”
हर साल केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए), लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित सरकार भारत के स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर मुख्यालयों में जश्न मनाती है।
वर्तमान में भारत में लगभग 100,000 तिब्बतियों का निवास है।