नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के प्रधान न्यायाधीश एच.एल. दत्तू और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की दिवंगत पत्नी शुभ्रा मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रपति सचिवालय की विज्ञप्ति के अनुसार, देश की प्रथम महिला शुभ्रा मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने वाले केंद्रीय मंत्रियों में राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, जे.पी. नड्डा, हरसिमरत कौर बादल, प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी व नजमा हेपतुल्ला शामिल हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल नजीब जंग और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी, सेना प्रमुख जनरल दलवीर सिंह, नौ सेना प्रमुख एडमिरल आर.के. धवन, जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की नेता वृंदा कारात ने भी राष्ट्रपति भवन पहुंचकर शुभ्रा मुखर्जी को अंतिम प्रणाम किया।
काफी दिनों से बीमार शुभ्रा मुखर्जी ने मंगलवाल की सुबह सेना के अस्पताल में अंतिम सांस ली।