पूर्वोत्त रेलवे के मुताबिक, अब अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गई है, जिससे यात्रियों को इसका तत्काल लाभ मिल सके। इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी या आरक्षण कन्फर्म हो जाएगा।
इस व्यवस्था से यात्रियों को सहूलियत के साथ-साथ दलालों पर भी अंकुश लगाने में रेल प्रशासन को सफलता मिली है।
इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच :
-15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस में 22 अगस्त को गोरखपुर से कानपुर अनवरगंज तक शयनयान श्रेणी का एक कोच।
-15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस में 23 अगस्त को कानपुर अनवरगंज से गोरखपुर तक शयनयान श्रेणी का एक कोच।