पुलिस के अनुसार, मुराव गांव निवासी घनश्याम का रात में अपने पत्नी केशवती से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उसने पत्नी की पिटाई कर दी। इससे क्षुब्ध होकर महिला ने अपने ऊपर कैरोसिन डालकर आग लगा ली। वह धू-धू कर जलने लगी। शोर-शराबा सुनकर परिजन व आसपास के लोगों ने महिला के शरीर में लगी आग को बुझाया, मगर तब तक वह 95 फीसदी झुलस चुकी थी।
जब तक परिजन कुछ समझ पाते, केशवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।