श्रीनगर, 25 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर मंगलवार को पाकिस्तान द्वारा की गई अकारण गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा जिले के नौगाम कुपवाड़ा सेक्टर में बादल चौकी पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके कारण कुमाऊं रेजिमेंट का एक जवान शहीद हो गया।
अधिकारी ने कहा, “भारत की तरफ से इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया।”
जम्मू एवं कश्मीर में सीमा पर भारतीय तथा पाकिस्तानी सैनिक एक-दूसरे पर गोलीबारी करते रहे हैं। भारत ने पाकिस्तान पर 2003 के संघर्षविराम के बार-बार उल्लंघन का आरोप लगाया है।