नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के लोगों से राज्य में शांति बनाए रखने की अपील की।
गुजरात में पटेल समुदाय द्वारा जाति आधारित आरक्षण की मांग को लेकर आयोजित एक विशाल रैली में हुई हिसा के एक दिन बाद मोदी ने यह अपील की है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “मंगलवार से जिस तरह का वातावरण महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि पर बन रहा है और जिस तरह से हिंसा हो रही है.. हम जानते हैं कि हिसा का कोई उद्देश्य नहीं है और एक साथ चलकर तथा साथ रहकर ही राज्य का विकास संभव है।”
उन्होंने कहा, “गुजरात के सभी भाई और बहनों से यह मेरा विनम्र अुनरोध है कि वे शांति बनाए रखें क्योंकि हर मुद्दा बातचीत से ही सुलझ सकता है। हमें लोकतंत्र की भावना का पालन करना चाहिए और सभी मुद्दे सुलझाने चाहिए तथा गुजरात को नई ऊचाइयों पर ले जाना चाहिए।”
गुजरात में मंगलवार को पटेल समुदाय द्वारा नौकरियों और शिक्षा के क्षेत्र में जाति आधारित आरक्षण की मांग को लेकर 10 किलोमीटर लंबी क्रांती रैली निकाली गई थी। इस रैली के संयोजक हार्दिक पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके बाद राज्य के कई जिलों में हिंसा भड़क उठी थी। इस घटना के बाद बुधवार को गुजरात में राज्यव्यापी बंद है।
पाटीदार अनमत आंदोलन समिति (पीएएएस) के संयोजक हार्दिक पटेल को जीएमडीसी मैदान में मंगलवार देर शाम भूख हड़ताल के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।