कोलंबो, 29 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने सिंहलीज स्पोटर्स क्लब मैदान पर श्रीलंका के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को भोजनकाल तक अपनी पहली में 119 रनों पर चार विकेट गंवा दिए हैं।
भारत ने अब तक 45.5 ओवरों का सामना किया है। 46वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा 26 रन बनाकर धम्मिका प्रसाद की गेंद पर उपुल थरंगा के हाथों लपके गए। इसके साथ ही भोजनकाल की घोषणा हुई।
रोहित ने 65 गेंदों का सामना कर तीन चौके और एक छक्का लगाया। रोहित और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 55) के बीच चौथे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई। यह साझेदारी 22.2 ओवरों में हुई। पुजारा ने 138 गेंदों पर छह चौके लगाए हैं।
भारत ने दूसरे दिन के पहले सत्र में रोहित के अलावा कप्तान विराट कोहली (18) का विकेट गंवाया। कोहली ने पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की।
कोहली पहले दिन स्टम्प्स तक 14 और पुजारा 19 रनों पर नाबाद लौटे थे। भारत ने बारिश से प्रभावित दिन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 50 रन बनाए थे।