Monday , 17 June 2024

Home » मनोरंजन » ‘फैंटम’ ने 2 दिन में 21 करोड़ रुपये कमाए

‘फैंटम’ ने 2 दिन में 21 करोड़ रुपये कमाए

नई दिल्ली, 30 अगस्त (आईएएनएस)। रक्षाबंधन से दो दिन पहले प्रदर्शित हुई फिल्म ‘फैंटम’ ने दो दिन में 21.24 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म 26/11 मुंबई हमले पर अधारित है।

कबीर खान निर्देशित फिल्म में सैफ अली खान और कैटरीना कैफ ने भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म ने पहले ही दिन शुक्रवार को 8.46 करोड़ रुपये कमाए।

फिल्म की निर्माता कंपनी ने एक बयान में कहा, “शनिवार को रक्षा बंधन के दिन कमाई में 51 प्रतिशत तक वृद्धि हुई और फिल्म ने 12.78 करोड़ रुपये कमाए। और इस तरह फिल्म की अबतक की कुल कमाई 21.24 करोड़ रुपये हो गई है।”

फिल्म ‘फैंटम’ के साथ कोई और बड़ी फिल्म नहीं है, जिससे सप्ताहांत में अधिक कमाई की उम्मीद है।

‘फैंटम’ वैश्विक आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म उपन्यास ‘मुंबई एवेंजर्स’ पर आधारित है।

पाकिस्तान के आतंकवादियों ने नबंवर 2008 में मुंबई पर हमला किया था। इस हमले में कम से कम 166 लोगों की मौत हो गई थी।

‘फैंटम’ ने 2 दिन में 21 करोड़ रुपये कमाए Reviewed by on . नई दिल्ली, 30 अगस्त (आईएएनएस)। रक्षाबंधन से दो दिन पहले प्रदर्शित हुई फिल्म 'फैंटम' ने दो दिन में 21.24 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म 26/11 मुंबई हमले पर नई दिल्ली, 30 अगस्त (आईएएनएस)। रक्षाबंधन से दो दिन पहले प्रदर्शित हुई फिल्म 'फैंटम' ने दो दिन में 21.24 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म 26/11 मुंबई हमले पर Rating:
scroll to top