साराजेवो (बोस्निया), 30 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय पहलवान अनिल ने रविवार को कैडेट विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया।
चैम्पियनशिप में भारत का यह दूसरा पदक है।
इससे पहले अंकुश ने महिला वर्ग की 38 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा का रजत पदक जीता था।
मौजूदा एशियाई चैम्पियन अनिल ने खिताब का बचाव करने उतरे आयरलैंड के एफान एईनी को 10-6 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
अनिल शुरू से फाइनल मुकाबले में एफान पर हावी रहे और मुकाबला शुरू होने के 20 सेकेंड के भीतर उन्होंने बॉडी टैकल तथा गट रेंच दाव के जरिए उन्होंने 6-0 की बढ़त ले ली।
पिछली बार के चैम्पियन एफान इसके बाद अनिल से आगे नहीं जा सके और अपना खिताब 6-10 से गंवा बैठे।
अनिल ने फाइनल तक पहुंचने में दुनिया के कई दिग्गज पहलवानों को मात दी। उन्होंने सेमीफाइनल में मंगोलिया के तुमेंट्सोग्ट बोल्ड को एकतरफा मुकाबले में 10-0 से हराया, जबकि उससे पहले क्वार्टर फाइनल में तुर्की के एर्टुग्रुल काहवेकी को 12-2 से आसानी से मात दे दी थी।