हैदाराबाद, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। आंध्र पदेश के चित्तूर जिले में शुक्रवार सुबह पुलिस के एक जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
कांस्टेबल को चित्तूर जिले के रेनिगुंटा में चंदन की लकड़ियों से भरे गोदाम की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी उसे तुरंत तिरुपति में रूइया अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान आंध्र प्रदेश विशेष पुलिस बल की 9वीं बटालियन के जवान संतोष कुमार के रूप में की गई है। वह उत्तरी तटीय आंध्र के श्रीकाकुलम जिले में पलासा का रहने वाला था।
कांस्टेबल को गोदाम में रात की ड्यूटी के लिए तैनात किया गया था। इस गोदाम में तस्करों के पास से जब्त की गई चंदन की लकड़ियों को रखा गया है।
पुलिस इसकी जांच कर रही है कि आखिर किन कारणों से जवान को यह कदम उठाना पड़ा।