लंदन, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब आर्सेनल ने गुरुवार कहा कि उसके स्ट्राइकर डैनी वेल्बेक के बाएं घुटने की सर्जरी हुई है।
अप्रैल में चोटिल होने के कारण वह पुर्नवास के दौरान पूर्ण रूप से ठीक नहीं हो पाए और इसी कारण उनकी सर्जरी की नौबत आई।
24 वर्षीय खिलाड़ी को सितम्बर 2014 में मैनचेस्टर युनाईटेड से आर्सेनल एफसी में शामिल किया गया था। वह इस चोट से उबरने के लिए अप्रैल से पुर्नवास में हैं।
आर्सेनल ने एक बयान में कहा, “आशा की जा रही थी कि सर्जरी न हो लेकिन उनके प्रशिक्षण कार्य के बढ़ने की वजह से चोट के पूर्ण रूप से ठीक होने के आसार नजर नहीं आए और पिछले सप्ताह एक प्रमुख विशेषज्ञ के द्वारा उनकी सर्जरी कराने का फैसला लिया गया।”
वेल्बेक अब कुछ महीनों में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।