अंकारा, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। तुर्की प्रशासन दो ब्रिटिश पत्रकारों को निर्वासित करेगा। दोनों पत्रकारों को आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।
हुर्रियत डेली न्यूज द्वार शनिवार को जारी रपट के अनुसार, चैनल वाइस समाचार के जेक हरहन और फिलिप पेंडलेबरी नामक दो ब्रिटिश पत्रकारों को पुलिस ने दियारबाकिर में 27 अगस्त को गिरफ्तार किया था। उस समय दक्षिण पूर्व तुर्की में पुलिस और प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के युवाओं के बीच संघर्ष चल रहा था।
दोनों पत्रकारों को गुरुवार को जेल से रिहा कर दिया गया।
लेकिन उनका अनुवादक और सहयोगी इराकी नागरिक मोहम्मद इस्लाम रसूल अभी भी हिरासत में है, क्योंकि एकत्र डिजिटल डेटा की पूरी तरह जांच नहीं की जा सकी है।