बिन्हुआ न्यू एरिया प्लानिंग एंड लैंड रिसोर्सेज एडमिनिस्ट्रेशन ने शुक्रवार को कहा कि तिआनजिन की विस्फोट स्थल पर 24 हेक्टेयर क्षेत्र में पार्क बनाने की योजना है और इस पार्क में एक स्मारक का भी निर्माण किया जाएगा।
इसके अलावा, इस क्षेत्र में प्राथमिक स्कूलों और किंडरगार्डन के निर्माण की भी योजना है। विस्फोटों में जिन लोगों के घर नष्ट हो गए हैं, ऐसे लोगों के लिए प्रशासन ने 5,000 से अधिक अपार्टमेंट का बंदोबस्त किया है।
तिआनजिन के एक गोदाम में 12 अगस्त को दो विस्फोट हुए थे।
इस गोदाम में बारी मात्रा में विषाक्त रसायन रखे हुए थे, जिनमें लगभग 700 टन सोडियम सायनाइड भी था।
इस घटना में 160 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 96 दमकलकर्मी और 11 पुलिसकर्मी शामिल हैं। आठ दमकलकर्मी और पांच नागरिक अब भी लापता हैं। सैकड़ों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।