कुआलालंपुर, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय मोटरस्पोर्ट्स चालक आदित्य पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को ऑडी आर8 एलएमएस कप के चौथे चरण की रेस-2 में पांचवां स्थान हासिल किया।
पहली रेस में चौथे स्थान के साथ शुरुआत करते हुए आदित्य और मार्ची ली के बीच पहले लैप में दूसरे टर्न के नजदीक शीर्ष के लिए अच्छी प्रतिस्पर्धा हुई।
आदित्य को हालांकि कार में खरीबा के चलते हटना पड़ा। जिसके कारण आदित्य को दूसरी रेस में सबसे पिछे से शुरुआत करना पड़ा।
दूसरे रेस में सबसे आखिरी ग्रिड के साथ शुरुआत करने वाले आदित्य ने कड़ी प्रतिस्पर्धा दी और पांचवें स्थान के साथ रेस का समापन किया। एलेक्स यूंग चौथे स्थान पर रहे।
हांगकांग के मार्ची ली विजेता रहे।
आदित्य ने रेस के बाद कहा, “यह एक बेहतरीन सप्ताहांत नहीं रहा। मार्ची की गलती का खामियाजा मुझे भुगतना पड़ा। अंतत: रेस के समापन के साथ ठीक-ठाक स्थान पर रहते हुए कुछ अंक हासिल कर सप्ताह का समापन किया।”
आदित्य ने कहा, “दूसरी रेस मेरे करियर की कुछ सबसे रोमांचक रेसों में से एक रही। सबसे आखिरी स्थान के साथ शुरुआत करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया। मैं प्रायोजकों जेके टायर्स, ऑडी इंडिया और जुबिलांट से मिले समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं।”