टोरंटो, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय मूल की एक कनाडाई महिला ‘मिस यूनिवर्स इंडिया 2015’ के ऑडिशन के लिए भारत जाने की तैयारी में है।
समाचार वेबसाइट, एशियन पैसिफिक पोस्ट पर मंगलवार को जारी रपट के अनुसार, “आयोजकों ने इस साल पेजेंट प्रतियोगिता में भारतीय मूल की अनिवासी महिलाओं को अनुमति दी है। मीणा खतरिया (24) 20 अगस्त को ऑडिशन देंगी।”
बीस प्रतियोगियों को चुना जाएगा, जो टीवी रियलिटी शो ‘मिस दिवा’ पर दिखाई देंगी।
प्रतिभागियों को दैनिक चुनौतियों का सामना करना होगा और मिस यूनिवर्स का ताज पहनाए जाने तक प्रत्येक एपिसोड में एक महिला का सफाया किया जाएगा।
खतरिया कई ब्यूटी पेजेंट जैसे मिस एशियन पैसिफिक कनाडा 2013, मिस यूनिवर्स कनाडा 2014 और वर्ल्ड नेक्स्ट टॉप मॉडल 2014 रह चुकीं है।
इससे पहले एक फैशन शो में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने भारत की यात्रा की थी। उन्होंने यहां एक्टिंग स्कूलों में भी भाग लिया है।
भारतीय मूल की यह महिला एक टॉक शो की मेजबान भी रह चुकी है और एक कनाडाई पत्रिका में स्वास्थ्य और भोजन पर स्तंभ भी लिखती रही है।