ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने ब्राजील के अपने समकक्ष लुईज लेकर विएरा के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ईरान ने अपने पड़ोसियों व क्षेत्र के देशों को आतंकवाद व अतिवाद के खतरों से निपटने के लिए एक खुली वार्ता की पेशकश की है।
जरीफ ने कहा, “क्षेत्र के देशों के लिए अपने देश व लोगों के भविष्य के बारे में सोचने और क्षेत्रीय व वैश्विक आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए एक संयुक्त मोर्चे का गठन करने के लिए यह अच्छा मौका है।”
उन्होंने कहा कि इस्लामिक गणराज्य इस गठबंधन के गठन के लिए क्षेत्र के राष्ट्रों के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं और सीरिया, यमन, लीबिया व आतंकवाद से जूझ रहे अन्य जगहों पर संकट के खात्मे के लिए किसी भी अंतर्राष्ट्रीय प्रयास को ईरान सहयोग देना पसंद करेगा।
जरीफ ने आतंकवाद व अतिवाद से निपटने में दोहरे मापदंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों की आलोचना की।
वहीं विएरा ने कहा कि सीरिया में संकट को सुलझाने में सैन्य उपाय सहायक नहीं हो सकता।