कोलकाता, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी एटलेटिको दे कोलकाता के सहमालिक सौरव गांगुली ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले से मिलने को लेकर उत्सुक हैं लेकिन उन्होंने कहा है कि अर्जेटीना के दिग्गज डिएगो माराडोना उनके पसंदीदा हैं।
एक कार्यक्रम के दौरान गांगुली ने कहा, “मैंने माराडोना को खेलते देखा है लेकिन पेले को नहीं। आप दो अलग-अलग समय के दिग्गजों के बीच तुलना नहीं कर सकते। दोनों अलग हालात में खेले। मैं पेले से मिलने के लिए उत्सुक हूं।”
बंगाल क्रिकेट संघ का अध्यक्ष चुने जाने के बाद गांगुली के फुटबाल लीग से दूर होने की बात कही जा रही थी लेकिन उन्होंने साफ किया कि वह अपनी फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा हैं और रहेंगे लेकिन जहां तक मैचों के दौरान मौजूदगी की बात है तो वह घरेलू मैचों में ही ऐसा कर सकेंगे।