हुर्रियत डेली न्यूज की एक रपट के मुताबिक, मृतकों की संख्या की पुष्टि तुर्की के आंतरिक मंत्रालय ने की है।
ये विस्फोट एक रेलवे स्टेशन पर हुए, जहां पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचडीपी) के समर्थक एक रैली कर रहे थे। यह रैली सरकार व प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के बीच दक्षिणपूर्व तुर्की में हुई झड़प के विरोध में आयोजित थी।
समाचार एजेंसी ‘दोगान’ की रपट के मुताबिक, विस्फोट कई मिनटों के अंतराल पर हुए। पहला विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे के आसपास हुआ।
सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में दिख रहा है कि जिस वक्त पहला विस्फोट हुआ, उस वक्त लोग नाच रहे थे और बैनर लहरा रहे थे।
यह रैली मजदूर संगठनों व कई गैर सरकारी संगठनों द्वारा आयोजित की गई थी।
आयोजकों ने रैली को रद्द कर दिया है और लोगों से वापस लौटने का आह्वान किया है।
पुलिस ने कहा कि तीसरे विस्फोट की आशंका के मद्देनजर, एहतियातन इलाके को खाली करा लिया गया है।
रपट में कई प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा गया है कि संभव है कि विस्फोट आत्मघाती हमलवारों द्वारा किए गए हों।
विस्फोट से रेलवे स्टेशन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटनास्थल पर एंबुलेस पहुंच गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहला विस्फोट रेलवे स्टेशन के सामने हुआ और दूसरा स्टेशन पर हुआ।
प्रधानमंत्री अहमत दावूतोगलू के कार्यालय ने कहा कि विस्फोट के मद्देनजर, उपप्रधानमंत्री याल्सीन अकडोगन, सरकारी अधिकारियों व सुरक्षा प्रमुखों के साथ प्रधानमंत्री एक बैठक करने जा रहे हैं।