पटना, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। जनता दल युनाइटेड (जद-यू) के अध्यक्ष शरद यादव ने रविवार को कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अधिक जनसभाएं करने से जद-यू, राजद और कांग्रेस के महागठबंधन को लाभ होगा।
यादव ने मीडिया से कहा, “मोदी जितनी अधिक सभाएं करेंगे, उससे महागठबंधन को लाभ होगा, विधानसभा चुनाव में हमें बढ़त मिलेगी।”
जद-यू अध्यक्ष ने कहा, “चुनाव में दाल मुद्दा है, गोमांस नहीं। लोग, खासकर गरीब लोग महंगी दालों की वजह से चावल और रोटी बिना दाल के खाने पर मजबूर हो गए हैं।”
उन्होंने कहा कि गरीब की थाली से दाल गायब हो चुकी है। उन्होंने कहा, “बीते लोकसभा चुनाव में मोदी ने कीमतों पर लगाम लगाने का वादा किया था लेकिन वह कुछ भी करने में नाकाम रहे।”
भाजपा के नेताओं ने बताया कि बिहार के तीसरे और चौथे चरण के चुनाव में मोदी की 8 जनसभाएं होंगी।