पटना, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी दो निर्वाचन आयुक्तों के साथ रविवार को दो दिवसीय दौरे पर बिहार की राजधानी पहुंचे। उन्होंने चौथे और पांचवें चरण के मतदान की तैयारी की समीक्षा की।
पटना, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी दो निर्वाचन आयुक्तों के साथ रविवार को दो दिवसीय दौरे पर बिहार की राजधानी पहुंचे। उन्होंने चौथे और पांचवें चरण के मतदान की तैयारी की समीक्षा की।
बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. लक्ष्मणन ने बताया कि जैदी ने चौथे और पांचवें चरण के मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न दलों के प्रतिनिधियोंव अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।
उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त दो दिनों में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारियों तथा जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ विमर्श करेंगे।
जैदी सोमवार को पटना से लगभग 70 किलोमीटर दूर मुजफ्फरपुर का दौरा भी करेंगे।
अधिकारियों के मुताबिक, अब तक दो चरणों में हुए शांतिपूर्ण मतदान से संतुष्ट हैं। राज्य में पांच चरणों में मतदान होना है।
तीसरे चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा।
243 सदस्यीय विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान 12 अक्टूबर को हुआ था। अंतिम चरण का मतदान मिथिला क्षेत्र में पांच नवंबर को होगा। नतीजे दिवाली से ठीक तीन दिन पहले, आठ नवंबर को आएंगे।