बलरामपुर, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। बेलाघाट पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जित कर वापस आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली गुरुवार देर रात दहला नाले में पलट गई। नाले में डूबने से 10 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग राप्ती नदी के बेलाघाट पर मूर्ति विसर्जन करने गए थे।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस हादसे पर दुख जताते हुए सभी मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।
पुलिस के मुताबिक, बीती रात नाला पार करते समय ट्राली अनियंत्रित होकर उसमें पलट गई। इसकी जानकारी मिलने के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे हुए लोगों की तलाश का काम शुरू किया गया। छह बच्चों का शव रात 10 बजे तक निकाल लिया गया था।
शुक्रवार दोपहर एक बजे तक पांच और शव नाले से निकाले जा चुके थे। इनमें चार बच्चों के शव के हैं। घटनास्थल पर बचाव दल के साथ जिलाधिकारी प्रीति शुक्ला और एसपी बी.डी. शुक्ला मौके पर मौजूद रहे।
इन अधिकारियों का कहना है कि हादसे वाली जगह के आसपास नाले को पूरी तरह से खंगाल लिया गया है। अब इसमें किसी और का शव होने की उम्मीद नहीं है। ग्रामीण भी अब किसी के लापता होने की बात नहीं कह रहे हैं।
जिलाधिकारी प्रीति शुक्ला ने बताया कि इस हादसे में डूबे सभी 11 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। अर्जुन नाम का एक पहचान पत्र पानी में तैरता हुआ पाया गया, लेकिन इस नाम का कोई व्यक्ति आसपास के इलाके में नहीं मिला।
एसडीएम (तुलसीपुर) केशवनाथ ने बताया कि मृतकों में आठ बच्चे, दो बच्चियां और एक युवक शामिल हैं। पंचनामे के बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे में ट्रैक्टर पर ड्राइवर के आसपास बैठे सभी चार-पांच लोग सुरक्षित हैं।