ताइपे, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) ने शुक्रवार को बताया कि ताइवान से डेंगू के 307 से अधिक मामलों की सूचना मिली। मई के बाद से संक्रमण की संख्या 26,600 से अधिक है।
ताइवान न्यूज के मुताबिक, काऊशुंग और ताईनान के शहरों में जहां डेंगू का प्रकोप है वहां रोजाना नए मामले 185 और 119 हैं।
सीडीसी का दावा है कि डेंगू बुखार से ताइवान में इस साल अब तक 122 लोगों की जान गई। इसके अलावा 2 4,521 लोग डेंगू पीड़ित हैं।
डेंगू बुखार, संक्रमण रोग है। यह मच्छरों काटने से फैलता है।
डेंगू बुखार के लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, त्वचा पर चेचक जैसे लाल चकत्ते तथा मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द शामिल हैं। यह एक जानलेवा बिमारी है।