लॉस एंजेलिस, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता मैट डैमन की फिल्म ‘द मार्शियन’ चीन में 25 नवंबर को प्रदर्शित होगी। यह फिल्म विज्ञान एवं खगोलीय घटनाओं पर आधारित है। लेखक एंडी वीयर के 2011 में आए उपन्यास ‘द मार्शियन’ पर यह फिल्म आधारित है।
फिल्म वितरक फॉक्स ने फिल्म प्रदर्शन की तारीख की पुष्टि की।
‘वेराइटी डॉट कॉम’ की रपट के मुताबिक, रिडले स्कॉट की विज्ञान पर आधारित फिल्म ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 18 करोड़ रुपये के साथ घरेलू स्तर पर 14 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है।
उल्लेखनीय है कि फाक्स और इमेक्स ने एक अलग बयान में घोषणा की है कि ‘द मार्शियन’ को अमेरिका रूस सहित चुनिंदा अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में आईमैक्स 3डी सिनेमाघरों में सीमित समय प्राप्त होगा।