जापान के सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के जनरल काउंसिल चेयर तोशिहीरो निकाई के साथ बैठक के दौरान यांग ने यह टिप्पणी की।
यांग ने दोनों देशों द्वारा हस्ताक्षरित चार राजनीतिक दस्तावेजों व चार बिंदू वाले सिद्धांतों के आधार पर दोनों देशों के बीच के संबंधों में सुधार का आह्वान किया।
यांग ने कहा कि चीन-जापान की मित्रता की बुनियाद लोगों में निहित हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच लोगों के आदान-प्रदान व व्यापार सहयोग से संबंधों में सुधार के लिए अनुकूल माहौल का निर्माण होगा।
वहीं, निकाई ने कहा कि वह व्यापार, अर्थव्यवस्था, संस्कृति, वनीकरण व युवा संपर्क जैसे क्षेत्रों में आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के इच्छुक हैं।