पणजी, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री एडवर्ड फलेरियो ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी एक हिंदू राष्ट्रवादी रहे हैं लेकिन उन्होंने हमेशा देश को किसी भी चीज से ऊपर रखा।
पणजी, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री एडवर्ड फलेरियो ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी एक हिंदू राष्ट्रवादी रहे हैं लेकिन उन्होंने हमेशा देश को किसी भी चीज से ऊपर रखा।
यहां कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से फलेरियो ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाले राजग के कार्यकास में देश में असहिष्णुता और हिंसा का माहौल बन रहा है।
गोवा से छह बार सांसद रह चुके फलेरियो ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी हिंदू राष्ट्रवादी रहे हैं लेकिन उनके लिए देश हमेशा सबसे पहले रहा। मोदी के साथ ऐसा नहीं है।”
देश में हाल में गोमांस और लेखकों की हत्याओं जैसे मुद्दों पर बुद्धिजीवियों द्वारा पुरस्कार वापस लौटाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “पूरे देश में असहिष्णुता और हिंसा का माहौल बढ़ रहा है।”
उन्होंने कहा, “केंद्र में राजग के तहत और कई राज्यों में चरमपंथी अपनी बातों को थोप रहे हैं और देश में अलग-अलग समुदायों में धर्म और जाति के आधार पर ध्रुवीकरण कर रहे हैं।”