काबुल, 1 नवंबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की रविवार की कार्रवाई में 14 आतंकवादी मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जिला राज्यपाल नसरुद्दीन साडी ने बताया, “सुरक्षाबलों ने दश्त-ए-आर्ची जिले में तालिबान ठिकानों के खिलाफ अभियान चलाया और मुल्ला शाकिब सहित 14 आतंकवादियों को मार गिराया।”
उन्होंने कहा कि जिले में अमन और स्थिरता कायम होने तक आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
तालिबान आतंकवादियों ने फिलहाल इस सैन्य कार्रवाई पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों ने कुंदुज शहर को फिर से अपने अधिकार में लेने के बाद दश्त-ए-आर्ची जिले में तालिबान आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
सुरक्षाबलों ने जिले के कई प्रमुख हिस्सों और पड़ोसी चरदरा एवं इमाम साहिब प्रदेशों से आतंकवादियों को खदेड़ दिया है।