सिंगापुर, 1 नवंबर (आईएएनएस)। विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला टेनिस जोड़ी भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने रविवार को डब्ल्यूटीए फाइनल्स का खिताब जीत लिया।
महिला युगल वर्ग के फाइनल मुकाबले में सानिया-मार्टिना ने स्पेन की गारबाइन मुगुरुजा और कार्ला सुआरेज नैवरो की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-0, 6-3 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया।
दोनों जोड़ियों को बीच हुआ खिताबी मुकाबला काफी रोमांचक रहा। बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए सानिया-मार्टिना की जोड़ी ने एकतरफा मुकाबले में खिताब अपने नाम किया।
डब्ल्यूटीए फाइनल्स वर्ष का आखिरी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट होता है, जिसमें शीर्ष आठ खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। राउंड रॉबिन लीग के आधार पर इन खिलाड़ियों को दो ग्रुप- रेड और व्हाइट में विभाजित किया जाता है।
दोनों ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली दोनों जोड़ियां सेमीफाइनल में प्रवेश करती हैं, और सेमीफाइनल में जीतने वाली जोड़ी फाइनल खेलती है।
सानिया और मार्टिना की जोड़ी का इस साल यह नौवां खिताब है, जिनमें दो ग्रैंड स्लैम खिताब भी शामिल हैं।