राष्ट्रीय सांख्यिकीय ब्यूरो (एनबीएस) और चाइना फेडरेशन ऑफ लॉजिस्टिक्स एंड पर्चेजिंग द्वारा संयुक्त रूप से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर में गैर विनिर्माण क्षेत्र के पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) में सितंबर की तुलना में 0.3 प्रतिशत की गिरावट रही है।
पीएमआई में 50 से ऊपर की रीडिंग का मतलब उद्योग में विस्तार और रीडिंग के 50 से नीचे रहने का मतलब उद्योग में संकुचन एवं गिरावट से है।
गैर-विनिर्माण पीएमआई में सेवा एवं निर्माण उद्योगों से जुड़ी गतिविधियां शामिल होती हैं। सितंबर में सेवा उद्योग का उप-सूचकांक 53 से घटकर 52.3 रहा है।