कोलकाता, 4 नवंबर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की गत चैम्पियन एटलेटिको डी कोलकाता ने बुधवार को भारतीय मिडफील्डर मोहम्मद रफीक के साथ करार किया।
गौरतलब है कि रफीक ने आईएसएल के पहले संस्करण के फाइनल मैच में आखिरी मिनट में गोल कर एटलेटिको को खिताब दिलाया था।
रफीक को लालछावंकिमा की जगह शामिल किया गया है। वह टीम के साथ 5 नवंबर से अभ्यास करना शुरू करेंगे।
एटलेटिको के मुख्य कोच एंटोनियो लोपेज हाबास ने कहा, “मैं रफीक का टीम में स्वागत करता हूं। मेरा मानना है कि आईएसएल के मौजूदा संस्करण में वह पिछले सत्र की तरह ही प्रतिबद्ध खेल का प्रदर्शन करेंगे। उनके हालिया प्रदर्शन को देखें तो वह मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं।”
अपने पूर्व टीम के साथ फिर से जुड़ने पर रफीक ने कहा, “दूसरे संस्करण में भी एटलेटिको का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं। मैं इस शानदार टीम के लिए फिर से खेलने को बेसब्र हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं।”