कोच्चि, 16 नवंबर (आईएएनएस)। मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल ने रविवार को पहली इंडिवुड फिल्म मार्केट के उद्घाटन की घोषणा की। उन्होंने इसे भारत को दुनिया में एक शक्तिशाली व्यापार बाजार बनाने की दिशा में एक नया कदम बताया।
इंडिवुड फिल्म मार्केट का आयोजन ऑल लाइट्स इंडियन फिल्म फेस्टिवल (एएलआईआईएफएफ) के हिस्से के रूप में किया जा रहा है।
मोहनलाल (55) ने मार्केट के उद्घाटन समारोह के मौके पर कहा, “फिल्म मार्केट और ऑल लाइट्स फिल्मोत्सव दोनों की संकल्पना कमाल की है। ये इस नई राह में रफ्तार लाना सुनिश्चित करते हैं। मैंने अपने 38 साल के अभिनय करियर के दौरान फिल्मजगत में क्रांतिकारी परिवर्तन देखे हैं और यह बहुत जरूरी है कि हम बदलाव को अपनाएं।”
पहले इंडिवुड फिल्म मार्केट में दिग्गज फिल्मकार श्याम बेनेगल, मलयालम अभिनेत्री मंजू वारियर और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक राजेश टचरिवर के अलावा 47 देशों की गणमान्य हस्तियां शामिल हुईं।
कार्यक्रम में भारतीयों के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र के शीर्ष फिल्म वितरकों और बिक्री एजेंटों को विशेष पुरस्कारों से नवाजा गया। इसके आयोजकों ने दावा किया है कि यह अपने जैसी पहली पहल है।