हांगकांग, 16 नवंबर (आईएएनएस)। भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल रविवार को चीन ओपन के फाइनल में मिली जीत के बाद अब हांगकांग ओपन में कहीं प्रबल इच्छाशक्ति के साथ खिताब जीतने उतरेंगी।
350,000 डॉलर इनामी राशि वाला हांगकांग ओपन सुपरसीरीज मंगलवार से हांगकांग कोलेजियम में शुरू होगा।
इस वर्ष सायना बेहतरीन फॉर्म में हैं और कई शीर्ष खिलाड़ियों को मात देते हुए सर्वोच्च विश्व वरीयता हासिल करने के बावजूद उनके नाम इस वर्ष सिर्फ एक सुपरसीरीज खिताब है, जो उन्होंने मार्च में इंडियन ओपन में जीता था।
जनवरी में इंडिया ग्रांप्री. गोल्ड जीतकर बेहतरीन अंदाज में वर्ष की शुरुआत करने वाली सायना तीन बड़े खिताबों से एक कदम दूर रह गईं। उन्हें ऑल इंग्लैंड, विश्व चैम्पियनशिप और चीन ओपन के फाइनल में हार झेलनी पड़ी।
लेकिन सायना के पास हांगकांग ओपन में इसे बदलने का पूरा मौका होगा, जहां वह पूरे पांच वर्ष के बाद कोई सुपरसीरीज खिताब जीतना चाहेंगी।
हांगकांग ओपन के लिए सायना को दूसरी वरीयता दी गई है।
सायना यहां स्थानीय चुनौती यिप पूई यिन के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेंगी। यिप के खिलाफ सायना अब तक आठ बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें छह बार उन्हें सफलता मिली है। पिछले पांच मैचों में सायना ने लगातार यिप को हराया है।
हांगकांग ओपन में सायना को क्वार्टर फाइनल तक शायद कोई बड़ी चुनौती न ही मिले, लेकिन क्वार्टर फाइनल में उनके पूर्व विश्व चैम्पियन चिर प्रतिद्वंद्वी रातचानोक इंतानोन के सामने हो सकती हैं।
रातचानोक को वह अगर हरा देती हैं तो सेमीफाइनल में उन्हें फिर से चीन ओपन की फाइनलिस्ट चीन की ली जूइरेई या गत चैम्पियन चौथी वरीय चीनी ताइपे की ताई त्जू यिंग का सामना करना पड़ सकता है।
भारत की दूसरे नंबर की खिलाड़ी पी. वी. सिंधु को हालांकि पहले ही दौर में मौजूदा विश्व चैम्पियन सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलीना मारिन की कठिन चुनौती झेलनी होगी।
मारिन के खिलाफ हालांकि सिंधु का रिकॉर्ड खास खराब नहीं रहा है। अब तक हुए पांच मुकाबलों में सिंधु को जहां तीन हार झेलनी पड़ी है, वहीं दो बार वह मारिन को हराने में भी सफल रही हैं।
पुरुष एकल वर्ग में पारुपल्ली कश्यप और किदांबी श्रीकांत भारत की ओर से खिताब के प्रबल दावेदार हैं। उनके अलावा अजय जयराम और एच. एस. प्रनॉय भी भारतीय चुनौती पेश करेंगे।