पर्थ, 17 नवंबर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने मंगलवार को क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा कर दी।
जॉनसन वाका स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के साथ ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे।
वाका टेस्ट के आखिरी दिन मंगलवार को आस्ट्रेलियाई टीम ने किवी टीम के सामने चौथी पारी में 321 रनों का लक्ष्य रखा है।
आस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में चौथे क्रम पर विराजमान 34 वर्षीय जॉनसन ने सोमवार की रात साथी खिलाड़ियों को अपने निर्णय से सूचित किया।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को जारी वक्तव्य में जॉनसन ने कहा, “मुझे लग रहा है कि क्रिकेट को अलविदा कहने का यह बिल्कुल सही समय है। इतने शानदार करियर के लिए मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं और अपने देश के लिए खेलते हुए मैंने हर पल का भरपूर लुत्फ उठाया।”
जॉनसन ने कहा, “क्रिकेट में मेरा अब तक का सफर अद्वितीय रहा है। लेकिन हर सफर का कहीं न कहीं अंत होता है और यहां वाका स्टेडियम में खेलते हुए करियर का समापन करना मेरे लिए विशेष मायने रखता है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने काफी सोच समझकर यह निर्णय लिया है। इस मैच के अलावा मुझे अब महसूस नहीं होता कि मैं आस्ट्रेलिया के लिए जरूरी प्रतिस्पर्धा के साथ लगातार खेल सकता हूं।”
वाका टेस्ट में आखिरी दिन का खेल शुरू होने से पहले तक जॉनसन के नाम 311 टेस्ट विकेट हैं और इस मामले में वह सिर्फ डेनिस लिली (355), ग्लेन मैकग्राथ (563) और शेन वार्न (708) से पीछे हैं।