पेशमर्गा में कुर्द सुरक्षाबलों के एक स्रोत ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर कहा, “अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन से संबद्ध फ्रांस के युद्धक विमानों ने आईएस के कब्जे वाले इलाके हावीजाह तथा दक्षिण-पश्चिम में स्थित शहर किरकुक के रशद व रियाद इलाके में दोपहर के आसपास हवाई हमलों को अंजाम दिया।”
बिना कोई विस्तृत विवरण देते हुए स्रोत ने खुफिया रपट के आधार पर कहा कि हमलों में आईएस के दर्जनों आतंकवादी मारे गए व घायल हुए हैं।
आईएस द्वारा पेरिस में शुक्रवार रात हुए आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी लेने के बाद ये हमले सामने आए हैं। पेरिस में हुए हमलों में 129 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं।