राजयपाल 24 नवंबर को गंगा महोत्सव के समापन सत्र का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 23 नवंबर को मकबूल आलम रोड स्थित सांस्कृतिक संकुल के अर्बन हाट में गांधी शिल्प मेले का उद्घाटन यूपी के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेंद्र पटेल करेंगे।
10 दिवसीय यह शिल्प मेला दो दिसंबर तक चलेगा। इसमें 10 साल से कम उम्र के बच्चों व विदेशी पर्यटकों के लिए इंट्री फ्री होगी, जबकि आमजन के लिए टिकट का मूल्य 10 रुपये रखा गया है।
23 व 24 नवंबर को वाराणसी नगर निगम प्रेक्षागृह में 35 स्कूलों के 735 स्टूडेंट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। गंगा पार रेत में पतंगबाजी रश्मि गेस्ट हाउस व अस्सी घाट से दशाश्वमेघ घाट तक नौका रेस सीता गेस्ट हाउस की ओर से कराया जाएगा।
संत रविदास घाट से दशाश्वमेध घाट तक गंगा मैराथन रेस और डॉ. संपूर्णानंद स्टेडियम में कबड्डी एवं कुश्ती क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी की ओर से कराया जाएगा।