पार्टी का कहना है कि उप्र सूखे की चपेट में है। ऐसे में किसानों की तरफ ध्यान देने के बजाय सैफई में मुलायम सिंह का जन्मदिन मनाने में पूरी सरकार लगी हुई है।
पार्टी ने कहा कि यदि मुलायम के जन्मदिन पर खर्च की गई रकम को बीज खरीद में इस्तेमाल किया जाता तो पूरे प्रदेश के किसानों को बीज मुफ्त में मिल जाते।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मसूद अहमद ने कहा कि सपा सरकार किसानों के बारे में न सोचकर करोड़ों रुपये सैफई में खर्च कर रही है।
उन्होंने कहा कि मुंबई से सैफई आई सिर्फ ए.आर. रहमान की टीम के आने-जाने का खर्च दो करोड़ रुपये है। इसके अलावा खाना बनाने वाले गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र से बुलाए गए हैं। इसी से बेहिसाब खर्च का अंदाजा लगाया जा सकता है। ये समाजवादी अगर यही पैसा किसानों को बीज देने के लिए देते तो उनका भला होता, लेकिन इस सरकार ने प्रदेश को अपनी जागीर समझ लिया है।
रालोद महासचिव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अब औपचारिकताएं भी निभाना भूल गए हैं। उन्होंने कहा, “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में पूरे देश के लोग जुटे, लेकिन हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री औपचारिकता निभाना भी भूल गए। बिहार जाने के बजाय वह सैफई में संगीतकार ए.आर. रहमान का स्वागत करने चले गए, यह दुख की बात है।”