लखनऊ, 21 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में शनिवार को तीन नकाबपोश लूटेरों ने दिनदहाड़े सतरिख रोड स्थित सराय शेख स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के गार्ड को गोली मारकर 80 हजार रुपये लूट लिए गए। पुलिस लूटरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
घटना के वक्त बैंक में गार्ड श्रवण कुमार, कैशियर सुरेश चंद्र गुप्ता, मैनेजर प्रिया तिवारी और कैंटीन ब्वॉय अमित कुमार मौजूद थे। उस वक्त बैंक में तीन ग्राहक भी थे।
पुलिस के मुताबिक, दिन के करीब एक बजे ये वारदात हुई। बैंक में तीन बदमाश घुसे। तीनों बाइक से आए थे, जिसमें एक ने हेलमेट लगाया था और दो ने हाथ में पिस्टल ले रखी थी।
बदमाशों ने सबसे पहले गार्ड से रायफल छीनकर उससे कारतूस निकाले फिर उसे अंदर ले जाकर गोली मार दी। पुलिस को बैंक से तीन किलोमीटर की दूरी पर एक लावारिस बाइक मिली है। बदमाश वारदात को अंजाम देकर सतरिख रोड की तरफ भाग निकले।