Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » गोल्फ : वर्ल्ड टूर चैम्पियनशिप में लाहिड़ी संयुक्त 35वें

गोल्फ : वर्ल्ड टूर चैम्पियनशिप में लाहिड़ी संयुक्त 35वें

दुबई, 21 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी ने शनिवार को 80 लाख डॉलर इनामी राशि वाले डीपी वर्ल्ड टूर चैम्पियनशिप के तीसरे राउंड में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके और 12 स्थान गिरकर संयुक्त रूप से 35वें स्थान पर पहुंच गए।

लाहिड़ी ने शनिवार को पार 72 का स्कोर हासिल किया।

42वीं विश्व वरीयता प्राप्त लाहिड़ी इससे पहले 73 और 67 का स्कोर करते हुए दूसरे राउंड तक 23वें स्थान पर थे।

जुमेराह गोल्फ एस्टेट्स में चल रहे यूरोपीयन टूर के इस आखिरी टूर्नामेंट में इस समय इंग्लैंड के एंडी सुलीवान तीसरे दिन चार अंडर 68 का स्कोर करते हुए शीर्ष पर हैं।

नॉर्दर्न आयरलैंड के रॉरी मैक्लरॉय उनसे एक शॉट पीछे दूसरे पायदान पर हैं।

लाहिड़ी ने शनिवार को खराब शुरुआत करते हुए पहले ही होल पर बोगी लगा दी। इसके बाद लगातार दो बर्डी लगाते हुए वह वापसी करते लग रहे थे, लेकिन चौथे और सातवें होल पर वह फिर से शॉट चूक गए। हालांकि नौवें होल पर फिर से बर्डी लगा मध्यांतर तक उन्होंने पार स्कोर हासिल कर ली।

मध्यांतर के बाद लाहिड़ी की शुरुआत फिर लड़खड़ा गई और वह 10वें तथा 11वें होल पर दो बोगी लगा बैठे।

एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष स्थान पक्का कर चुके लाहिड़ी ने अंतत: 14वें, 16वें और 18वें होल पर बर्डी लगाते हुए अच्छी वापसी की और पार स्कोर हासिल किया।

सुलीवान ने शनिवार को पांच बर्डी लगाए और एक बोगी लगाने के बाद उनका तीसरे राउंड में स्कोर 68 का रहा। हालांकि तीसरा दिन मैक्लरॉय के नाम रहा, जिन्होंने दिन का सर्वश्रेष्ठ 65 का स्कोर हासिल किया।

पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीय मैक्लरॉय ने तीसरे दिन कुल आठ बर्डी लगाए और सिर्फ एक शॉट चूके।

गोल्फ : वर्ल्ड टूर चैम्पियनशिप में लाहिड़ी संयुक्त 35वें Reviewed by on . दुबई, 21 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी ने शनिवार को 80 लाख डॉलर इनामी राशि वाले डीपी वर्ल्ड टूर चैम्पियनशिप के तीसरे राउंड में ब दुबई, 21 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी ने शनिवार को 80 लाख डॉलर इनामी राशि वाले डीपी वर्ल्ड टूर चैम्पियनशिप के तीसरे राउंड में ब Rating:
scroll to top