लॉस एंजेलिस, 26 नवंबर (आईएएनएस)। मॉडल मिरांडा केर का कहना है कि वर्तमान में वह मातृत्व का सुखद अनुभव ले रही हैं। उन्होंने कहा कि लक्जरी लॉजरी ब्रांड विक्टोरिया सीक्रेट का हिस्सा बनने का अनुभव अद्भुत रहा।
वेबसाइड ‘फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रपट के मुताबिक, केर ने एक टेलीविजन शो के दौरान कहा, “मैं अपनी जिंदगी का सुखद अनुभव ले रही हूं। विक्टोरिया सीक्रेट का हिस्सा बनना मेरे लिए अद्भुत अनुभव था। परिवार के साथ मेरी जिंदगी का करिश्माई समय है और मैं जब यहां होती हूं तो आनंद महसूस करती हूं।”
लक्जरी लॉजरी ब्रांड से अलग होने के बाद, केर और कंपनी के बीच इस साल की शुरुआत में सहयोग की अफवाहें थी। कयास लगाए जा रहे थे कि वह अगले साल विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो के रैंप पर अपने जलवे बिखेरेंगी।
केर वर्तमान में अपने पांच साल के बेटे फ्लिन की देख-रेख में व्यस्त हैं। वह उनका और अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम का बेटा है।