लंदन, 26 नवंबर (आईएएनएस)। इंग्लैंड फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान स्टीवन गेरार्ड ने कहा है कि आर्सेनल के लिए चैम्पियस लीग के नॉकआउट दौर में जगह बना पाना आसान नहीं होगा।
ईपीएल टीम ने ग्रुप-एफ में डायनामो जागरेब पर 3-0 की जीत के साथ आगे जाने की सम्भावनाओं को जिंदा रखा है लेकिन असल में अंतिम-16 दौर में जाने के लिए उसे अपने अगले मैच में ओलंपियाकोस को कम से कम दो गोल के अंतर से हराना होगा।
गेरार्ड मानते हैं कि खिलाड़ियों की चोट और खेल के स्तर में कमी के कारण आर्सीन वेनगर की टीम को अपेक्षित परिणाम हासिल करने में दिक्कत आएगी।
गेरार्ड ने कहा, “मुझे यकीन नहीं है कि यह टीम ग्रीस में जीत हासिल कर सकेगी। इस टीम को पहले खद को मजबत बनाने की जरूरत है। और इसके अलावा उसे ओलंपियाकोस को हराने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगाना होगा।”